सवारी गाड़ी की 24 बोगियां तो सुनी होंगी, पर क्या जानते हैं मालगाड़ी में कितने कोच होते हैं?
जहां एक तरफ भारतीय रेलवे के यात्री कोच से लोग एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर करते हैं. वहीं मालगाड़ी कोच के जरिए देश के विभिन्न कोनों तक व्यापार होता है. लेकिन क्या आपने कभी इनके कोचों की संख्या पर ध्यान दिया है.
भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है. वहीं, यार्ड और साइडिंग जैसी चीज़ें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है.
भारत में हर दिन इन ट्रेनों के जरिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं और इसके जरिए व्यापार भी होता है. आसान भाषा में कहा जाए तो भारत की अर्थव्यवस्था में रेलवे का बड़ा योगदान है.
बता दें कि देश में चलने वाले यात्री कोच में जनरल,स्लीपर और एसी कोच लगते हैं. पैसेंजर ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच के डिब्बों की संख्या अधिकतम 24 होती है. कई ट्रेनों में ये संख्या 16 से 20 के बीच में भी होती है.
वहीं मालगाड़ी के जरिए देशभर में व्यापार होता है. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी में कोचों की संख्या 58 से 60 डिब्बों तक होती है. कुछ मालगाड़ी ट्रेनों में ये डिब्बे 48 से 55 के बीच में होते हैं. यही कारण है कि मालगाड़ी ट्रेनों में कोचों की संख्या ज्यादा होती है.