किसान क्रेडिट कार्ड से लाखों का मिलेगा लोन, लेकिन कितना देना होता है ब्याज?
वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान किया. पहले जहां के श्याम क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये का लोन मिलता था. अब इसमें 2 लाख और बढ़ाकर इसे 5 लाख कर दिया गया है.
लेकिन क्या आपको पता है किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके देश भर के करोड़ों किसान खेती के खर्चे के लिए लाखों रुपए का लोन तो ले लेते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें कितना ब्याज चुकाना होता है. क्या होती है किसान क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट चलिए बताते हैं.
दरअसल किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसने को पहले 7% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपए का लोन दिया जाता था. यह लोन 5 साल के लिए दिया जाता है. लेकिन अगर कोई किसान इस लोन को समय पर चुका देता है. तो उसे सरकार की ओर से ब्याज पर भी सब्सिडी जाती है.
समय पर लोन चुकाने वाले किसान को सरकार की ओर से 7% की ब्याज दर पर 3% की सब्सिडी जाती है. यानी उसे किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को 7% की ब्याज दर के बजाए महज 4% की ब्याज दर से ही चुकाना होता है.
बता दें सालों 1998 में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड लांच किया था. खेती से जुड़ी सभी जरूरी कामों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन ले सकते हैं. खेती के उपकरण, बीज, उर्वरक और कीटनाशक खरीदने के लिए किसानों को इसके तहत लोन मिलता है.
देश में फिलहाल बात की जाए तो तकरीबन 7.5 करोड़ से ज्यादा किसान इस किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके साथ ही अपने नजदीकी बैंक जाकर भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.