राशन कार्ड में ऑनलाइन क्या-क्या चीजें अपडेट कर सकते हैं आप? जान लीजिए तरीका
राशन कार्ड महज एक दस्तावेज़ ही नहीं है. बल्कि कई सरकारी सुविधाओं को हासिल करने का जरिया है. लेकिन अगर आपके राशन कार्ड में कोई जानकारी गलत दर्ज है. तो फिर आपको सुविधाओं का लाभ मिलने दिक्कत हो सकती है.
इसलिए जरूरी है कि अगर आपके राशन कार्ड में कोई जानकारी गलत दर्ज है. तो उसे आप अपडेट करवा लें. आपको बता दें राशन कार्ड में कुछ जानकारियां ऐसी भी होती है. जिनके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन इन्हें अपडेट कर सकते हैं.
मान लीजिए आपने हाल ही में अपना घर बदला है. तो फिर आपको राशन कार्ड में दर्ज अपना पता अपडेट करना है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठ ही अपने राज्य की फूड सप्लाई विभाग की वेबसाइट पर जाकर बदल सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके परिवार में किसी सदस्य की एंट्री हुई है. तो आप उसका नाम भी ऑनलाइन ही राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं. फूड सप्लाई विभाग की वेबसाइट में लाॅगिन करने के बाद आपको वहां 'Add Member' के ऑप्शन पर जाना है. और नए सदस्य का प्रूफ और जानकारी दर्ज कर देनी है.
अगर आपके राशन कार्ड में परिवाक के किसी सदस्य के नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज हो गई है. तो फिर इसे भी आप ऑनलाइन ही सही करवा सकते हैं. इसके लिए आपको 'Edit Member Details' के ऑप्शन पर जाकर सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबधित डाॅक्यूमेंट अपलोड करना होगा.
आप अपने राशन कार्ड में से परिवार के किसी सदस्य का नाम हटा भी सकते हैं. इसके लिए भी आपको फूड सप्लाई विभाग की वेबसाइट पर लाॅगिन करके 'Delete Member' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके लिए आपको डेथ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.