महाकुंभ के लिए नहीं मिल रही है ट्रेन की कंफर्म टिकट? ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम
ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे रेलवे टिकट बुकिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको कुंभ में जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन टिप्स को आजमा कर आसानी से कंफर्म टिकट ले पाएंगे.
तत्काल रेलवे बुकिंग एक सुविधा है जो गाड़ी के शुरुआती स्टेशन से रवाना होने के 24 घंटे पहले शुरू की जाती है. इसमें रेलवे कुछ सीटें आरक्षित रखता है जिसे तत्काल विंडो से बुक किया जा सकता है. यह टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.
तुरंत टिकट पाने के लिए और तत्काल की वेटिंग से बचने के लिए आप अपने मोबाइल पेमेंट ऐप जैसे पेटीएम वगैरह में तत्काल के लिए अलार्म लगा सकते हैं.
इन ऐप में तत्काल की जानकारी पहले ही भर दी जाती है, जिससे कि विंडो खुलने पर जानकारी भरने में वक्त जाया ना हो. जैसे ही तत्काल विंडो खुलती है आपका अलार्म बज जाएगा और आप एक क्लिक में पेमेंट कर टिकट ले सकते हैं.
तत्काल के अलावा भारतीय रेलवे के ऐप आईआरसीटीसी में प्रीमियम तत्काल की भी सुविधा होती है, जिससे आप कुछ दाम ऊपर देकर अपने लिए कंफर्म टिकट खरीद सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप महिला, बुजुर्ग या फिजिकली डिसेबल हैं, तो इसके लिए आपको अलग से टिकट कोटा दिया जाता है, जिसकी मदद से आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा.