कपिल शर्मा से पहले इन सितारों को मिली चुकी है जान से मारने की धमकी, एक के घर तो हुई थी फायरिंग
सलमान खान - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का है. जिनको एक नहीं कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वहीं कुछ महीने पहले सलमान खान के मुंबई वाले घर में दो बाइक सवारों ने फायरिंग भी की थी. जिसके बाद एक्टर के घर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
शाहरुख खान - बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी एक बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. दरअसल एक्टर को एक धमकी भरा कॉल आया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस को ऐसी धमकी तब मिली थी. जब उनकी फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली थी. ये फिल्म काफी वक्त तक विवादों में घिरी रही थी.
स्वरा भास्कर - एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस लिस्ट में हैं. जो अक्सर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. वहीं साल 2022 में एक्ट्रेस को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी थी.
विक्रांत मैसी - बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर विक्रांत मैसी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हाल ही में वो फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आए थे. इसकी फिल्म की वजह से एक्टर को कापी परेशानी झेलनी पड़ी.
इसका खुलासा खुद विक्रांत ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, 'मुझे धमकियां मिल रही हैं, सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.'
बताते चलें कि कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है. वहीं कपिल के साथ राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी धमकी दी गई है.