Gas Cylinder: देश में किन लोगों को मिलता है आधे दाम में गैस सिलेंडर?
अलग-अलग वर्ग के लोगों को सरकार की तरफ से सिलेंडर मुहैया कराने की अलग सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे वो चूल्हा जलाने से बचें और सिलेंडर का इस्तेमाल करें.
क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ लोगों को सिलेंडर आधे दाम में भी मिलता है? राज्य सरकार अपने लोगों को ये सुविधा दे रही है.
दरअसल राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि वो गरीबों को आधे दाम में सिलेंडर देंगे, नतीजों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की.
अब राजस्थान में गरीबों को 1 जनवरी 2024 से मात्र 450 रुपये में एक सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है. सभी लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर सस्ते दाम पर मिलेंगे.
राजस्थान सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पूरे राज्य में इस योजना का प्रचार-प्रसार कर रही है और लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भी देशभर के गरीब लोगों को सिलेंडर 603 रुपये में दिया जाता है. गरीबों को राहत देने के लिए सरकार ये सब्सिडी देती है.