Ankita Lokhande ही नहीं टीवी की ये मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस भी नहीं जीत पाईं Bigg Boss की ट्रॉफी, चौंका देंगे लिस्ट के नाम
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, बिग बॉस के 17 वें सीजन में छाईं रहीं. अंकिता शो के फाइनल तक भी पहुंचीं. लेकिन, अंकिता के हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं लग पाई.
अंकिता लोखंडे के साथ शो में उनके पति विक्की जैन भी आए. कपल ने शो में काफी लाइमलाइट बटोरी.
गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी बिग बॉस के 17 वें सीजन में नजर आईं. लेकिन जल्दी ही ऐश्वर्या बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं.
ऐश्वर्या के साथ में उनके पति और एक्टर नील भट्ट भी शो में नजर आए. कपल के बीच खास बॉन्डिंग देखी गई. लेकिन, कपल में से कोई भी बिग बॉस का खिताब नहीं जीत पाया.
निम्रत कौर अहलूवालिया को टीवी की छोटी सरदरानी के नाम से काफी पॉपुलेरिटी हासिल हुई. बिग बॉस के 16 वें सीजन में निम्रत की एंट्री हुई थी. लेकिन, एक्ट्रेस बिग बॉस का खिताब नहीं जीत पाईं.
टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस के शो में आ चुकी हैं. लेकिन, देवोलीना भी बिग बॉस 15 का टाइटल नहीं जीती थीं.
रश्मि देसाई बिग बॉस के 13 वें सीजन का हिस्सा रहीं. टीवी सीरियल उतरन से रश्मि काफी पॉपुलर हुईं. लेकिन, रश्मि भी बिग बॉस का टाइटल नहीं जीत सकीं.