Lift Safety Tips: लिफ्ट में फंस गए हैं आप तो तुरंत करें ये काम, पैनिक होने से जा सकती है जान
हालांकि पुराने दफ्तरों या फिर फ्लैट्स की लिफ्ट थोड़ी अलग होती हैं, ये उस स्तर की नहीं होती हैं कि लगातार ज्यादा लोगों का वजन सह पाएं.
यही वजह है कि कई बार देखा गया है कि लिफ्ट खराब हो जाती है और लोग लिफ्ट में ही फंस जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को होती है.
लिफ्ट में फंसने के बाद आपको बिल्कुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. फंसे रहने के दौरान आपको बार-बार हर बटन नहीं दबाना है. इससे और दिक्कत हो सकती है.
लगभग सभी लिफ्टों में पैनिक बटन या फिर कॉल करने के लिए एक बटन होता है, आप मदद के लिए तुरंत इसे दबा सकते हैं.
लिफ्ट में फंसने के बाद कई लोग खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं और अपनी सारी एनर्जी लिफ्ट के दरवाजे पीटने या फिर खोलने की कोशिश में लगा देते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें.
लिफ्ट में घुसने के बाद इस बात का खयाल रखें कि जिस फ्लोर पर आपको जाना है वही बटन दबाएं, कई लोग एक साथ कई बटन दबाते हैं, जिससे लिफ्ट फंसने या रुकने के चांस बढ़ जाते हैं.