Arvind Kejriwal News: बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो के बीच CM केजरीवाल की तस्वीर देख भड़की BJP, कह दी ये बात
सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को तिहाड़ में बंद सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. पहले वीडियो में सुनीता के पीछे की वॉल खाली थी.
आप ने एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुनीता केजरीवाल के पीछे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई थी.
इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत के बीच दिख रही है.
आप द्वारा दो विभूतियों के बीच अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है.
कपिल मिश्रा ने लिखा कि ''बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही ग़लत व अपमानजनक. एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक. AAP का ये अपराध अक्षम्य है.''
बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने भी आप पर हमला करते हुए लिखा, ''सुनीता केजरीवाल ने महानुभावों शहीदे आजाम भगत सिंह एवं डा. अम्बेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बैठ कर दिल्ली वालों को किया शर्मसार.''
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.