सबसे ज्यादा रिटर्न देती हैं LIC की कौन-सी पॉलिसी, जानें आपके लिए कौन सबसे ज्यादा अच्छी?
तो इसके अलावा बात की जाए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एलआईसी की ओर भी बहुत सी सी ऐसी पॉलिसी हैं. जिनमें निवेश करने पर आपको बेहद ही बढ़िया रिटर्न मिल जाता है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.
LIC की जीवन उमंग पॉलिसी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी है. इस पॉलिसी में आप महज 1300 रुपए निवेश करके 27.60 लाख रुपये का फंड इक्ट्ठा कर सकते हैं. इस पॉलिसी के साथ 100 साल तक का कवर मिलता है.
जीवन उमंग पॉलिसी 3 साल के बच्चे से लेकर 55 साल तक की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं. इसमें कम से कम 2 लाख रुपये तक का बीमा करवाना होता है. इसमें प्रीमियम पे टर्म 15, 20, 25 और 30 साल का होता है.
इस पॉलिसी में अगर आप 30 साल का प्लान लेते हैं. और आप हर महीने 1302 रुपए प्रीमियम पे करते हैं. तो साल के हिसाब से आप 15,298 रुपए जमा करते हैं. और 30 सालों में आप 4.58 लाख रुपए जमा करते हैं.
जिस पर 40 हजार रुपए का सालाना रिटर्न मिलता है. यानी 30 से 100 साल के दौरान आप 27.5 लाख रुपये पाने के हकदार हो सकते हैं. आप ऑनलाइन या एलआईसी एजेंट के जरिए इस पाॅलिसी में निवेश कर सकते हैं.
इसके अलावा बात करें तो एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, जीवन शांति पॉलिसी भी अच्छा रिटर्न देती हैं. आप इन पॉलिसीज में भी निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. किसी पॉलिसी में निवेश करने से पहले आप उसे अच्छे से कंपेयर जरूर कर लें.