लॉन्च से पहले लीक हो गया OnePlus 13T का डिजाइन! होगा सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite फोन
लीक्स के मुताबिक, OnePlus 13T का डिज़ाइन काफी प्रीमियम होगा. इसमें सिंपल कैमरा मॉड्यूल और कॉम्पैक्ट बॉडी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि यह कंपनी के अब तक के सबसे स्टाइलिश और छोटे फ्लैगशिप फोन्स में से एक होगा.
सोशल मीडिया पर लीक हुई गैर-आधिकारिक इमेजेज से भी इसकी झलक देखने को मिली है. OnePlus 13T को सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले फोन के रूप में पेश किया जा सकता है.
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 3,000 युआन (करीब 36,000 रुपये) हो सकती है जिससे यह अपने सेगमेंट में बेहद आकर्षक विकल्प बन सकता है.
जानकारी के अनुसार, इस फोन में 6.31-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा, जो OnePlus 13 के समान प्रोसेसर होगा.
OnePlus 13T में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक मिलेगा, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देगा. फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है.
पावर के लिए इस प्रीमियम डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने की संभावना है.
स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा जो शॉर्ट-फोकस तकनीक पर आधारित होगा. OnePlus 13T को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत को देखते हुए यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप किलर साबित हो सकता है.