लाडली बहनों के मोबाइल में कब बजने वाली है अगली किस्त की घंटी? ये है अपडेट
11 दिसंबर 2024 को लाडली बहन योजना की 19 वीं किश्त की घंटी करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के फोन में बजेगी. दिसंबर में आने वाली ये किश्त पहले 10 दिसंबर को आने वाली थी लेकिन अब ये 11 दिसंबर को बहनों के खाते में डाली जाएगी.
इससे पहले 18वीं किस्त 9 नवंबर को तो वहीं 17 वीं किस्त 5 अक्टूबर को महिलाओं के खाते में डाली गई थी. ऐसे में दिसंबर की किश्त 11 दिसंबर को महिलाओं के खाते में डाली जानी है.
मध्यप्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण दिवस मनाया जाना है. जिसकी शुरुआत भोपाल में लाडली बहन योजना की किस्तें देकर होने जा रही है.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल भी लाडली बहन योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये महिलाओं के खातों में डाले जाएंगे.
इसके पीछे का कारण ये है कि मध्य प्रदेश के सीएम विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव के लिए पैसे बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं.
2025 में महिलाओं से जुड़ी दूसरी कल्याणकारी योजनाओं को भी सरकार जारी रख सकती है. इसके अलावा योजनाओं की राशि भी बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.