सरकारी नौकरी लगने के बाद मिलती हैं ये खास सुविधाएं, कई चीजों में होती है बचत
सरकारी नौकरी में प्राइवेट नौकरी से ज्यादा सुविधाएं मिलती है. जिससे कई चीजों में काफी बचत होती है. और काफी आर्थिक लाभ भी होता है.
सरकारी नौकरी में आपको इलाज की चिंता नहीं करनी होती. सरकार आपको और आपके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाती है.
इसके साथ सरकारी कर्मचारियों का बीमा भी सरकार द्वारा करवाया जाता है. यानी कि इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को अलग से कोई पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं होती.
सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से साल में घूमने के लिए एलटीए भी दिया जाता है. जिससे पूरे भारत में कहीं भी घूमा सकता है. जिसका खर्च सरकार उठाती है.
अगर सरकारी कर्मचारी की पोस्टिंग ऐसे एरिया में होती है. जहां फैमिली रखना अलाउड है. तो वहां उन्हें रहने के लिए घर दिया जाता है. जिसमें बिजली पानी से लेकर तमाम सुविधाएं मुफ्त होती हैं.
सरकारी कर्मचारियों को उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सरकार की ओर से अलाउंस दिया जाता है. जिससे उनका अच्छा खासा पैसा बच जाता है.