मार्केट में पेश हुईं MG4, MG5 और साइबरस्टर, MG Motor और JSW ने दिखाई झलक
एमजी मोटर और जेएसडब्ल्यू का ये ज्वाइंट वेंचर एक नई स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है, जिससे हर महीने इस पार्टनरशिप का कोई न कोई मॉडल मार्केट में देखने के लिए मिल रहा है.
JSW ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल ने बताया कि कंपनी इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही है. वहीं लोगों की रेंज में गाड़ियां लाने के लिए कंपनी PHEVs भी लॉन्च करेगी.
मार्केट में पेश हुई MG 4 EV 500 किलोमीटर की रेंज की इलेक्ट्रिक कार है. अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है, तो MG ZS से बेहतर मानी जा सकती है.
MG साइबरस्टर कंपनी की पहली EV स्पोर्ट्स कार है. ये भी 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इस साइबरस्टर का डिजाइन काफी यूनिक है.
MG मोटर ने MG 5 मॉडल भी इंडियन मार्केट में पेश किया. अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है, तो भारत में एमजी की ये पहली सेडान हो सकती है. इसकी लंबाई 4.6-मीटर से ज्यादा है. इस सेडान की रेंज 400 किलोमीटर है.