भर दिया ITR लेकिन अभी तक खाते में नहीं आया रिफंड, तुरंत कर लें ये काम
इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने के बाद आपको रिफंड हासिल नहीं हुआ है. तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपने ITR सही तरीके से फाइल किया है या नहीं. पैन कार्ड, बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी सही भरना जरूरी है.
किसी भी गलती की वजह से रिफंड प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है. ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके फाइलिंग स्टेटस जरूर चेक करें. अगर आपने अपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी है, तो रिफंड सीधे खाते में नहीं जाएगा. बैंक डिटेल्स अपडेट करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा, सही IFSC कोड और खाते की स्थिति भी चेक जरूरी है. कई बार आयकर विभाग को आपके दस्तावेजों की पुष्टि करनी पड़ती है. ऐसे में आपको नोटिस मिल सकता है या अतिरिक्त जानकारी मांग सकते हैं. इसे समय पर रिप्लाई करना जरूरी है ताकि रिफंड प्रोसेसिंग में कोई रुकावट न आए.
इसके अलावा नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए भी स्टेटस चेक किया जा सकता है. कभी-कभी रिफंड अकाउंट में पहुंचा होता है लेकिन बैंक से जुड़ी वजह से लेट दिखता है. लगातार अपडेट चेक करते रहें.अगर सब कुछ सही है और फिर भी रिफंड नहीं आया, तो कस्टमर केयर या आयकर हेल्पलाइन से संपर्क करें.
उनका नंबर और ईमेल पोर्टल पर उपलब्ध रहता है. उनसे कॉल या मेल करके रिफंड की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकती है. ध्यान रहे कि जल्दी रिफंड के लिए सभी डिटेल सही दर्ज करें, स्टेटस रेगुलर चेक करते रहें और किसी भी नोटिस का तुरंत जवाब दें.
अगर आपने ऊपर बताई गई सभी चीजें सही तरीके से की है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपका रिफंड आपके खाते में पहुंच जाएगा. इस दौरान आप पोर्टल पर जाकर उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं आपका क्लेम किस स्टेज तक पहुंचा है.