IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी ले जा रहा है जन्नत-ए-कश्मीर, 6 मई से शुरू होगा टूर, रहना-खाना सब फ्री
आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को जन्नत-ए-कश्मीर के सफर पर ले जा रहा है. वही कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. जहां की डल झील यात्रियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है.
आईआरसीटीसी का यह सफर एक हवाई यात्रा होगी, जो कि 6 मई से शुरू होगी.इस सफर की उड़ान इंदौर से भरी जाएगी और कश्मीर की वादियों तक लोगों को ले जाएगी.
यह फ्लाइट टूर 6 दिन और 5 रातों का सफर है. इस खूबसूरत सफर के डेस्टिनेशन इंदौर से शुरू होकर श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग तक जाते हैं.फिर वापस यह फ्लाइट अपने इंदौर डेस्टिनेशन पर लैंड करती है.
इस सफर में लोगों को कम्फर्ट क्लास में ट्रेवल कराया जाएगा और पूरी यात्रा के दौरान 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी के इस फ्लाइट पैकेज में शामिल है.
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 1 रात के लिए श्रीनगर की हाउस बोट में स्टे कराता है. साथ ही बाकी 4 रातों के लिए होटल में ठहरने की सुविधा भी देता है.
जन्नत-ए-कश्मीर के इस खूबसूरत सफर के किराये की शुरूआत 44,000 रुपए से होती है, जिसे एक अफॉर्डेबल पैकेज कहा जा सकता है.