Salman Khan House: करोड़ों के मालिक होकर भी 1 BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान, वजह जान रह जाएंगे हैरान
सलमान खान भले ही बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर हो लेकिन रियल लाइफ में वो एकदम सिंपल रहना पसंद करते हैं. इसलिए वो किसी बड़े बंगले में नहीं बल्कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक छोटे से फ्लैट में बेहद खुशी के साथ रहते हैं.
सलमान के इस फ्लैट में रहने के पीछे की वजह का खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर किया था.
सलमान खान ने कहा था कि, मैं हमेशा से ही परिवार के साथ पहना चाहता हूं और उस घर में रहकर में फैमिली के पास हूं. इसलिए मैं कभी भी बड़े घर के लिए खर्चा करना पसंद नहीं करूंगा. बता दें कि सलमान खान के घर की ऊपरी मंजिल में उनकी फैमिली रहती है.
इसके अलावा सलमान खान के दोस्त और फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मुझे करीब 15 साल सलमान के साथ काम करते हुए हो गए और इन सालों में मैंने उन्हें कभी भी लग्जरी चीजें पसंद करते हुए नहीं देखा. हमेशा से ही सलमान सादगी के साथ रहे हैं. इसके अलावा वो दूसरों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. ‘
वहीं सलमान के घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उनके घर के लिविंग एरिया में एक सोफा और डाइनिंग टेबल रखा है. साथ ही इस घर में सलमान ने एक छोटा सा जिम भी बना रखा है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. इसके अलावा बहुत जल्द वो ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं.