IRCTC के कराएगी चार धाम की यात्रा, सिर्फ इतने रुपये में मिल जाएगा पैकेज
आईआरसीटीसी के जरिए भी आप चार धाम की यात्रा कर सकते हैं. आईआरसीटीसी यात्रियों को 11 रातों और 12 दोनों का यात्रा पैकेज ऑफर कर रहा है.
12 जून से आईआरसीटीसी की चार धाम यात्रा शुरू हो रही है. यह यात्रा भुवनेश्वर से शुरू होगी. बता दें कि यह एक फ्लाइट यात्रा पैकेज है.
इस यात्रा पैकेज में आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने का, पीने का, रहने-ठहरने का सारा खर्च उठाया जाएगा. आपको अलग से कुछ भी शुल्क नहीं देना होगा.
एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की बात की जाए तो उसे 1,0,1450 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर दो लोग मिलकर इस यात्रा में जा रहे हैं तो उनके लिए 68450 रुपये खर्च होंगे.
वहीं तीन लोगों की इस यात्रा के लिए 62,220 रुपये खर्च होंगे. अगर आपके साथ यात्रा में बच्चे जा रहे हैं तो आपको बेड लेने के लिए 43545 रुपये देने होंगे. अगर आप अलग से बेड नहीं लेना चाहते तो आपको 33580 रुपये देने होंगे.
इस यात्रा के लिए आप चाहे तो आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं. और साथ ही आप आईआरसीटीसी के ऑफिस जाकर ऑफलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं.