नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले काशी में पूजा-अर्चना, गंगा के घाट पर की विशेष आरती, देखें तस्वीर
PM Modi Oath Taking Ceremony: उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से सांसद नरेंद्र मोदी आज रविवार (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
इसको लेकर काशी वाले भी उत्साहित हैं और उन्होंने एक अलग अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी हैं और उनके सफल कार्यकाल के लिए मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना भी की है.
आज सुबह नमामि गंगे की टीम के सदस्यों की तरफ से सामूहिक रूप से मां गंगा की विशेष आरती की गई और दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु जीवन व उनके सफल कार्यकाल के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान नमामि गंगे की टीम के सदस्यों ने कहा कि- हमार काशी हमार मोदी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 सालों में काशी के मान-सम्मान को विश्व पटल पर आगे बढ़ाया है. शहर को अनेक परियोजनाओं की सौगात दी है.
टीम के सदस्य ने कहा कि हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल सफल हो. इसी प्रकार काशी सहित पूरे देश का विश्व पटल पर मान प्रधानमंत्री मोदी बढ़ाते रहें.
इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग पूजा के दौरान मौजूद रहे, जिसमें बच्चे महिलाएं भी उत्साह के साथ शामिल हुईं .