कितने काम का है रेलवे का सुपर ऐप, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
भारत में रोजाना ट्रेन से करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यह संख्या कई बड़े देशों की जनसंख्या के लगभग बराबर है.
भारत में फिलहाल किसी को अगर टिकट बुक करनी होती है. तो फिर उसके लिए अभी आईआरसीटीसी की साइट के अलावा रेल कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन अब सरकार जल्द एक नई सुपर ऐप जारी कर सकता है. इस ऐप के इस्तेमाल से रेलवे से जुड़े सभी काम बड़ी आसानी से एक ही जगह हो जाएंगे.
रेलवे की इस सुपर ऐप सभी सेवाओं में काम आएगी. इस ऐप से आप टिकट बुकिंग भी कर सकेंगे. अपनी ट्रेन को रियल टाइम ट्रैक कर सकेंगे. तो इसके साथ ही अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है. तो शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे.
इस सुपर ऐप को सेंटर फाॅर रेलवे इनफाॅर्मेशन सिस्टम यानी CRIS द्वारा बनाया जा रहा है. सुपर ऐप के आने के बाद रेलवे की अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी.
एक रिपोर्ट के अनुसार सुपर ऐप को बनाने में तकरीबन 90 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. फिलहाल इसे तीन साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है