Mann ki Baat: अजय राय को नहीं पसंद आई नरेंद्र मोदी की 'मन की बात', बैसाखी का जिक्र कर इस नेता ने भी बयां किए जज्बात
सहारनपुर में नीट से जुड़े सवाल पर अजय राय ने न सिर्फ पीएम को नसीहत दी बल्कि आगे की लड़ाई पर भी इरादा बता दिया.
अजय राय बोले, पीएम नरेंद्र मोदी को जनता की बात भी सुननी पड़ेगी. लोग सड़कों पर हैं. उन्हें उनकी बातें करनी पड़ेगी.
यूपी विधानसभा के उप-चुनाव (10 सीटों पर) को लेकर अजय राय बोले, हम मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी को बुरी तरह हराएंगे.
अजय राय से इतर कांग्रेस के पवन खेड़ा का आरोप है कि पीएम उन मुद्दों पर नहीं बोले, जिनके बारे में लोग सुनना चाहते थे.
पवन खेड़ा ने पूछा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नीट, रेल दुर्घटना या “बुनियादी ढांचों के गिरने” का उल्लेख क्यों नहीं किया?
कांग्रेस नेता बोले कि सरकार बैसाखियों पर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में जनहित से जुड़े किसी मुद्दे की बात नहीं की.
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम का तरीका एजेंडा बदलने का रहा है. सब नीट पर बात कर रहे. ऐसे में वह ध्यान भटका रहे हैं.