Indian Railways: इस ट्रेन को रास्ता देने के लिए रुक जाती हैं राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस, आखिर इसमें ऐसा क्या?
भारतीय रेलवे की राजधानी और शताब्दी ट्रेन भी इसमें से एक हैं, जिसे पहले क्रॉसिंग दी जाती है. हालांकि इसके अलावा एक ऐसी ट्रेन भी है, जिसे क्रॉसिंग देने के लिए राजधानी और शताब्दी ट्रेनों को भी रोक दिया जाता है.
राजधानी और शताब्दी भारतीय रेलवे की टॉप ट्रेनें हैं, लेकिन अगर कोई ट्रेन किसी खास कारण या विशेष परिस्थिति में चलाई जाती हैं तो उसे पहले वरीयता दी जाती है. आइए जानते हैं ट्रेनों का वरीयता क्रम क्या है.
दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन को सबसे ज्यादा तवज्जो दिया जाता है. जब दूसरी कोई भी ट्रेन ट्रैक पर आती है तो उसे रोककर इसे आगे बढ़ाया जाता है.
भारत के राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रेनों को भी पहले वरीयता दी जाती है. सभी ट्रेनों को रोककर इसे आगे बढ़ाया जाता है. हालांकि अब राष्ट्रपति हवाई जहाज से सफर करते हैं.
अगर हाल फिलहाल की बात करें तो राजधानी एक्सप्रेस सबसे हाई प्रोयोरिटी वाली ट्रेन है. सभी ट्रेनों को रोककर इसको वरीयता दी जाती है.
राजधानी के बाद शताब्दी, दुरंतो, तेजस और गरीब रथ जैसी ट्रेनों को वरीयता दी जाती है. ये सभी ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेनें हैं.