Beautiful Train Route: भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट, नजारा देखकर गदगद हो जाएगा मन
ट्रेन का सफर आरामदायक होने के साथ ही काफी सस्ता भी होता है. वहीं अगर ट्रेन रूट खूबसूरत हो तो यात्रा और भी आरामदायक हो जाती है. आज हम भारत के कुछ ऐसे ही ट्रेन रूट के बारे में बताने जा रहे हैं.
कुछ ट्रेन रूट ऐसे हैं, जो प्राकृति की खूबसूरती में लिपटे हुए हैं और प्राकृति की गोद से निकलते हैं. इन ट्रेन रूटों पर सबसे ज्यादा पर्यटक भ्रमण के लिए जाते हैं और इसकी अलौकिक सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं.
मुंबई से गोवा की यात्रा के लिए यह ट्रेन अरब सागर के किनारे से होकर गुजरती है और भारत की सबसे सुंदर ट्रेन यात्रा कही जाती है. गोवा जाने वाले ज्यादातर लोग एक बार इस ट्रेन में जरूर सफर करना चाहते हैं.
कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम की ट्रेन में आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. ये यात्रा करीब 20 घंटे की होती है. कालका-शिमला रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनें टॉय ट्रेन जैसी ही है और 96 किलोमीटर लंबी है.
दिल्ली जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन में जोधपुर से जैसलमेर वाला रूट हर किसी का मन मोह लेता है. कर्जत नोलावला एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिमी घाट से होकर गुजरती है और ये रेल यात्रा भी प्रकृति की गोद से होकर गुजरती है.
मंडपम से रामेश्वरम की ट्रेन यात्रा काफी खूबसूरत है. अगर आप भी रेलवे से सफर करने की इच्छा रखते हैं तो आपको कम से कम एक बार इन ट्रेनों रूटों पर जरूर जाना चाहिए.