हाथ में ट्रेंडी बैग और स्टाइलिश अंदाज में जेठ की फिल्म देखने पहुंचीं तानिया देओल, पत्नी संग Bobby Deol ने सनी भैया की 'गदर 2' की एंजॉय
सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद से देओल परिवार बेहद खुश है. सनी की फिल्म को फैंस के सपोर्ट के साथ साथ परिवार का भी दिल खोलकर सपोर्ट मिल रहा है
ऐसे में बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल संग भैया सनी की फिल्म गदर 2 देखने पहुंचे.
गदर 2 के प्रेमियर पर बॉबी देओल अपने स्वैग के साथ पहुंचे तो वहीं पत्नी तान्या भी जेठ की फिल्म देखने पहुंचीं.
तान्या सनी की फिल्म देखने के लिए जब पहुंचीं तो वे काफी अट्रैक्टिव अंदाज में नजर आईं. तान्या ब्लैक स्लीव लेस टॉप और ब्लू डैनिम में पहुंचीं वहीं उनका ट्रैंडी बैक काफी आईकैची रहा.
सनी देओल की फिल्म देखने के लिए उनकी मॉम प्रकाश कौर भी थिएटर पहुंचीं. बता दें, प्रकाश कौर को फिल्में देखना पसंद नहीं हैं. फिर भी वे बेटे की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आईं.
वहीं धर्मेंद्र भी अपने लाडले बेटे सनी की फिल्म को लाइक करते नजर आए. सनी की फिल्म जब वे देखने पहुंचे थे तो उनके चेहरे की स्माइल की उनकी खुशी ही उनके दिल का हाल बयां कर रही थी.
सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 40 करोड़ की कमाई कर डाली है