ट्रेन में बाहर से खाना कैसे होता है ऑर्डर, जान लीजिए अपने काम की ये बात
ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को लगभग सभी ट्रेनों में खाना मिलता है. लेकिन अब यात्री अपना मन पसंदीदा खाना. ट्रेन में बैठे-बैठे ही ट्रेन के बाहर से मंगा सकते हैं. सभी यात्रियों को यह सुविधा ऑनलाइन मिलती है.
अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं. और आप ऑनलाइन खाना मंगाना चाह रहे हैं. तो आप भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी कैटरिंग सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको वहां अपना पीएनआर नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी ट्रेन और सीट की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. इसके बाद आपको अपना स्टेशन और पसंदीदा रेस्टोरेंट चुनना होगा. आप मेनू में से अपना पसंदीदा खाना सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं. आर्डर कंपलीट होने के बाद आप जैसे ही उस स्टेशन पर पहुंचेंगे. आपको आपकी सीट पर ही आपका मन पसंदीदा खाना डिलीवर कर दिया जाएगा.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो व्हाट्सएप पर भारतीय रेलवे के इस +91-8750001323 नंबर पर मैसेज करके भी ऑर्डर कर सकते हैं. जैसी ही आप इस नंबर पर मैसेज भेजेंगे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे. उन पर क्लिक करके आप बाकी की प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं.
इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर से भारतीय रेलवे की ऑफिशियल फूड ऐप 'Food On Track' डाउनलोड कर सकते हैं. और इसके जरिए भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं.