Mahakumbh Viral Girl Monalisa: किस ग्रह-नक्षत्र ने बदली मोनालिसा की किस्मत? जानें महाकुंभ वायरल गर्ल की कहानी
मध्य प्रदेश के महेश्वर के साधारण परिवार की लड़की मोनालिसा की महाकुंभ 2025 ने किस्मत बदल दी. इनदिनों यह वायरल गर्ल सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. यह भी चर्चा है कि ग्रह-नक्षत्र बदलने की वजह से मोनालिसा की किस्मत बदली है. इस बात से ज्योतिषाचार्य भी सहमत हैं.
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण का सपना लिए महेश्वर की मोनालिसा प्रयागराज पहुंची थी. लेकिन उसे पता नहीं था कि वायरल वीडियो की वजह से वह सेलिब्रिटी बन जाएगी. अब फिल्म निर्देशक भी मोनालिसा को ढूंढ रहे हैं.
खबरों की माने तो मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है. प्रयागराज में मोनालिसा की किस्मत बदलने को लेकर ज्योतिषाचार्य भी अपनी अलग ही राय दे रहे हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक कुंभ का मेला तब लगता है जब सूर्य मकर राशि से गुरु वृषभ राशि में स्थित होते हैं. सूर्य को देवताओं का राजा माना जाता है और यह आंखों का कारक भी है. ऐसे में मोनालिसा ही नहीं बल्कि कुंभ मेले में जाने वाले कई लोगों की किस्मत बदली है. यही वजह है कि स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ के मेले में जाते है.
पंडित राम गुरु के मुताबिक कुंभ के मेले में ऐसे ग्रह नक्षत्र बनते हैं जो वर्षों में आते हैं. वृषभ राशि का स्वामी सूर्य सुंदरता और आकर्षण का प्रतीक है. यह भी एक वजह है कि मोनालिसा की किस्मत बदल गई.
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक राहु ग्रह सोशल मीडिया और इंटरनेट का प्रतिनिधित्व करता है. इसी के साथ सूर्य जब उत्तरायण में प्रवेश करता है तो साधारण व्यक्ति भी असाधारण होकर किसी की भी किस्मत बदल सकती है.