ट्रेन में इतने साल तक के बच्चों का नहीं लगता टिकट, जान लें ये जरूरी नियम
रेलवे का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. इसीलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं.
रेलवे में सफर करने को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इनमें एक नियम बच्चों की टिकट को लेकर के भी है.
बहुत से लोगों को नहीं पता होता कि रेलवे में कितनी साल तक के बच्चे मुक्त सफर कर सकते हैं और कितनी साल तक के बच्चों का हाफ टिकट लगता है.
बता दें भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन में 1 साल से लेकर 4 साल तक के बच्चे मुफ्त में सफर कर सकते हैं. इनके लिए अलग से रिजर्वेशन नहीं करवाना होता.
इसके साथ ही 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे के लिए अगर आप सीट लेना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको फुल टिकट लेनी होगी.
लेकिन 5 साल से 12 साल तक के बच्चे के लिए अगर आप सीट बुक नहीं करना चाहते. और अपने साथ ही ले जाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको आधे दाम देने होंगे यानी हाफ टिकट बुक करनी होगी.