ट्रेन छूटने के बाद कितने स्टेशन तक इसे पकड़ सकते हैं आप, जानें कब छिन जाती है सीट
रेलवे के सफर में बहुत से लोग ट्रेन में रिजर्वेशन करवाकर चलते है. रिजर्वेशन में कंफर्म सीट मिलती है. लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम तय किए गए है. जो रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों के लिए लागू होते हैं.
ट्रेन में अगर रिजर्वेशन करवाते हैं. तो आपको ट्रेन के एसी और स्लीपर कोच में सीट मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप समय से अपनी सीट पर नहीं पहुंचे तो आपकी सीट छिन जाती है.
रेलवे की ओर से ट्रेन में कंफर्म सीट पर पहुंचने के लिए एक समय तय किया गया है. आपको बता दें रेलवे के नियमों के मुताबिक आप अगर अपने तय स्टेशन से अपनी सीट पर नहीं बैठ पाए तो. आपको कअपनी सीट में बैठने का मौका दिया जाता है.
अगर आप अपने तय स्टेशन से अपनी सीट पर नहीं बैठ पाते हैं. तो आपको अगले दो स्टॉप पर तक वापस अपनी सीट पर बैठने की अनुमति होती है. यानी अगले दो स्टॉप तक आपकी सीट रिजर्व रहती है . इसे टू-स्टॉप नियम कहा जाता है.
लेकिन अगर आप दो स्टॉप यानी जहां से आपकी सीट थी उसे स्टेशन से लेकर अगले दो स्टेशन के बाद भी अपनी कंफर्म सीट पर नहीं पहुंच पाते हैं. तो फिर टीटीई आपकी सीट को उनरिजर्वज्ड मार्क करके किसी और को दे सकता है.
इसीलिए अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं. तो आपको इस नियम के बारे में पता होना जरूरी है. नहीं तो आप अपनी कंफर्म सीट होते हुए भी ट्रेन में सफल नहीं कर पाएंगे रिजर्वेशन के पैसे जाएंगे वह अलग.