चीन में मिल रही 50 हजार युआन की सैलरी तो भारत के हिसाब से कितनी? रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
ऐसे में कई लोग भारत के ऐसे हैं जो चीन में जाकर बिजनेस भी करते हैं और नौकरी भी. चीन एक विकसित देश है और भारत अभी विकासशील देशों की सूची में आता है.
अब जाहिर है कि चीन की करेंसी भारत की करेंसी से मजबूत भी होगी. भारत की करेंसी रुपया है तो वहीं चीन की करेंसी को युआन कहते हैं.
चीन का एक युआन फिलहाल भारत के 11.77 रुपये के बराबर है जो ऊपर नीचे होता रहता है. अब ऐसे में बात करें उन लोगों की जो चीन में 50 हजार युआन सैलरी पाते हैं तो उनकी सैलरी भारत के हिसाब से कितनी होती होगी.
तो आपको बता दें कि चीन में 50000 की तनख्वाह पाना भारत में करीब 6 लाख रुपये महीने के बराबर है. जो कि बहुत ज्यादा है.
चीन में कई सारी टेक कंपनियां और व्यवसाय के अवसर हैं. वहां थोक के भाव में कॉर्पोरेट पार्क हैं. दुनिया के बाजार के एक बड़े हिस्से पर चीन का कब्जा है.
हालांकि भारत और चीन के रिश्ते खट्टे मीठे हैं. इसके बावजूद चीन से भारत अरबों रुपये का व्यापार करता है. आपके किचन में मौजूद किचन अप्लायंस से लेकर बाल्टी और टब और चमचमाती लाइटें तक सब चीन से आता है.