क्या विंडो के वेटिंग टिकट पर ट्रेन में कर सकते हैं सफर, क्या कहता है रेलवे का नियम?
यात्री अपनी सहूलियत के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. इससे उनका सफर काफी आरामदायक और सुविधायुक्त हो जाता है.
रेलवे में रिजर्वेशन के लिए आपके पास तो ऑप्शन होते हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा लें या फिर ऑफलाइन.
ऑफलाइन के लिए आपको रेलवे के टिकट बुकिंग खिड़की पर जाना होता है. ऑनलाइन आप घर बैठ ही कर सकते हैं.
लेकिन कई बार रिजर्वेशन के बाद लोगों की टिकट वेटिंग में चली जाती है. ऑनलाइन करवाई गई टिकट की वेटिंग अगर कंफर्म ना हो तो वह खुद ब खुद कैंसिल हो जाती है.
मगर रिजर्वेशन खिड़की से करवाई गई टिकट कैंसिल नहीं होती है. इसीलिए लोगों को मानना होता है कि खिड़की से ली गई वेटिंग टिकट पर ट्रेन में सफर किया जा सकता है.
अगर आप भी यही सोचते हैं. तो गलत हैं आप. रेलवे के नियमों के मुताबिक चाहे वेटिंग टिकट खिड़की से ली गई हो या ऑनलाइन करवाई गई हो. आप उस पर सफर नहीं कर सकते. ऐसा करते हुए पाए जाने पर टीटीई आप पर कार्रवाई कर सकता है.