अनन्या पांडे की तरह टमी फ्लैट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा असर
हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हेडस्टैंड करते हुए नजर आ रही हैं. यह तस्वीर साफ दिखाती है कि उनकी फिटनेस लेवल गजब का है. अगर आप भी अनन्या की तरह फ्लैट टमी पाना चाहती हैं, तो उनके कुछ खास फिटनेस टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
अनन्या ने हाल ही में हेडस्टैंड करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जो दिखाती है कि वह इस कठिन योगासन को कितनी परफेक्शन के साथ करती हैं. हेडस्टैंड न केवल मस्तिष्क को शांत करता है, बल्कि पेट की मसल्स को भी मजबूत बनाता है. यह पाचन को सुधारने और पेट की चर्बी घटाने में मदद करता है.
अनन्या की फिटनेस रूटीन में प्लैंक एक्सरसाइज भी शामिल है. यह एक्सरसाइज पेट की मसल्स को टोन करने और टमी को फ्लैट बनाने में मदद करती है.
अनन्या अपने दिन की शुरुआत कार्डियो एक्सरसाइज से करती हैं, जैसे रनिंग, जंपिंग जैक, साइकलिंग और स्किपिंग. कार्डियो वर्कआउट से शरीर की कैलोरी तेजी से बर्न होती है और टमी की चर्बी घटाने में मदद मिलती है.
सही डाइट से पाएं परफेक्ट बॉडी : अनन्या का मानना है कि फिटनेस का असली राज सही डाइट में छिपा है. वह अपने खाने में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजें शामिल करती हैं.