रात के समय ट्रेन में लागू हो जाते हैं ये नियम, जान लें नहीं तो हो सकती है परेशानी
रेलवे की ओर से दिन में यात्रा करने को लेकर यात्रियों के लिए अलग नियम बनाए गए हैं. तो वहीं रात में यात्रा करने को लेकर यात्रियों को अलग नियमों का पालन करना होता है. चलिए आपको बताते हैं ट्रेन में रात के दौरान यात्रा करने पर किन नियमों का करना होता है पालन.
ट्रेन में यात्रा करने के दौरान घड़ी की सूई जैसे ही 10 बजे को छूती है. वैसे ही ट्रेन में कुछ नए नियम लागू हो जाते हैं. आपको बता दें रात 10 के बाद आप ट्रेन में लाउडस्पीकर पर फोन पर बात नहीं कर सकते. ना ही अपने फोन पर गाने बजा सकते हैं.
इसके अलावा ट्रेन में रात के 10 बजे के बाद सफर करते वक्त आपको मिडिल बर्थ ओपन करनी ही होगी. भले ही आपका बैठने का मन है और आपकी नीचे की लोअर बर्थ है. मगर नियमों के मुताबिक आपको मिडिल बर्थ तो ओपन करनी होगी ताकि दूसरा पैसेंजर आराम से सो सके.
रात 11 बजे के बाद सभी ट्रेनों में चार्जिंग पॉइंट बंद कर दिए जाते हैं. आपको बता दें यह नियम शॉर्ट सर्किट और फायर सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसीलिए अपने फोन पहले ही चार्ज कर लें ताकि बाद में दिक्कत ना हो.
रात 10 बजे के बाद आप ट्रेन में किसी प्रकार की लाइट नहीं जला सकते. हालांकि आप नाइट लैंप और कोच की डिम लाइट चालू कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने में मैन लाइट जलाई और किसी यात्री ने शिकायत कर दी तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.
ट्रेन में रात को यात्रा करने के लिए टीटीई के लिए भी एक नियम बनाया गया है. रात 10 बजे के बाद आपकी टिकट चेक नहीं कर सकता. हालांकि अगर आपकी यात्रा 10 बजे शुरू हुई है. तो टीटीई आपकी टिकट चेक कर सकता है.