कितने घंटे लगातार एसी चलाना रहता है सही, जान लें अपने काम की बात
तपती तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है. इससे बचने के लिए लोगों के पास सबसे कारगर उपाय एसी का ही है. लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि कितने देर तक लगातार एसी चलाना सही रहता है.
आपको बता दें गर्मी में राहत पाने के लिए आपको घंटो एसी का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन इसका असर आपकी सेहत पर भी होता है. तो वही एसी की सेहत पर भी इसका असर पड़ता है. इसलिए आपको बताने जा रहे हैं कितने देर तक लगातार एसी चलाना ठीक रहता है.
बहुत देर तक एसी के इस्तेमाल से स्किन पर असर पड़ता है. तो वहीं एसी की परफॉर्मेंस भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए एक्सपर्ट्स की मानें तो 6 से 8 घंटे से तक लगातार एसी यूज़ करना सही रहता है. इससे ज्यादा नहीं. बीच में एसी को बंद करना भी जरूरी है.
आप लगातरा एसी का इस्तेमाल कई घंटो तक करते रहते हैं. तो फिर एसी पर काफी प्रेशर भी पड़ता है. उसका कंप्रेसर भी ज्यादा लोड लेता है. ऐसे में उसके भी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए कुछ घंटो बाद एसी बंद करने की सलाह दी जाती है.
और जो सबसे जरूरी बात होती है वह है बिजली का बिल. आप लगातार एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो वह आपकी जेब पर भी असर छोड़ जाती है. आपका बिजली बिल सामान्य से ज्यादा आने लगता है. इसलिए भी एसी बंद करना जरूरी है.
इसलिए आपको एसी का इस्तेमाल करते वक्त इन सब बातों का ध्यान देना जरूरी है. नहीं तो आपकी सेहत तो खराब होगी ही बल्कि एसी के भी खराब होने के चांसेस बढ़ जाएंगे. अगर आप रात में एसी बंद करना भूल जाते हैं. तो फिर आप टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं.