क्या वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर सकते हैं? यह है रेलवे का नियम
ऐसा ही एक नियम है वेटिंग टिकट को लेकर. दरअसल रेलवे में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं. जहां वेटिंग टिकट लेकर पैसेंजर रिजर्व कोच में घुसकर सफर करने लगते हैं.
बता दें कि रेलवे के नियमों के मुताबिक, वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर नहीं किया जा सकता है. अगर टीटीई आपको पकड़ता है तो जुर्माना देना पडे़गा.
एसी कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए पाए जाने पर 440 रुपये का फाइन देना होगा. इसके साथ ही टीटीई चाहे तो ऐसे यात्री को ट्रेन से उतार सकता है.
अगर स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए कोई पाया जाता है तो 250 रुपये का जुर्माना देना होता है.
कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है. क्या वेटिंग टिकट लेकर जनरल डिब्बे में सफर किया जा सकता है. तो बता दें अगर आपने ऑनलाइन टिकट करवाई और वेटिंग में है. तो आप नहीं कर सकते, क्योंकि वह टिकट कैंसिल हो जाता है.
अगर आपने रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट लिया है और वह वेटिंग में है तो आप जनरल डिब्बे में सफर कर सकते हैं.