Bihar Weather Update: बिहार में जमकर होगी बारिश, आज के लिए 5 जिलों में अलर्ट, अगले 3 दिन का मौसम जानें
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. आज पांच जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
पांच जिलों में बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया शामिल है. औरंगाबाद में आज सुबह से ही वर्षा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गुरुवार (22 अगस्त) से अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश होगी. 25 अगस्त से राज्य के मॉनसून में बेरुखी देखने को मिल सकती है.
आज पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इन सभी जिलों में आज मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना.
दक्षिण बिहार में राजधानी पटना सहित सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है. वहीं उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है. बिहार में सक्रिय वर्षा की स्थिति 24 अगस्त तक देखने को मिलेगी.
बीते बुधवार को राज्य में मॉनसून बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहा. कुछ-कुछ जिलों में वर्षा हुई है. सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 74.2 मिलीमीटर और फिर भभुआ में 71.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है.
बुधवार को रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया. राजधानी पटना में 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 36.01 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के करीब रहा.