रेलवे यात्रियों को देती है ये अधिकार, सफर पर काम आएगी ये जानकारी
भारतीय रेल सेवा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है. रोजाना तकरीबन 22000 ट्रेनें चलाई जाती हैं. जो 7000 स्टेशनों को कवर करती हैं.
रेलवे में यात्रियों को सफर करते हुए कुछ नियमों का पालन करना होता है तो वहीं भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को कुछ अधिकार भी दिए जाते हैं जिनका वह इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर किसी को बहुत जल्दी में किसी ट्रेन को पकड़ना हो तो. वह प्लेटफार्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकता है. ट्रेन में चढ़ने के बाद वह टीटीई से पूरी यात्रा के लिए शुल्क चुकाकर टिकट बनवा सकता है.
अगर आपने ई टिकट बुक करवाई है और आप अपना बोर्डिंग स्टेशन चेंज करना चाहते हैं. तो आप 24 घंटे के अंदर कभी भी अपना बोर्डिंग स्टेशन चेंज कर सकते हैं.
अगर ट्रेन में सफर के दौरान आपकी तबीयत खराब हो गई है. तो आपको मेडिकल सुविधा दी जाएगी. इसके लिए आपको टीटीई से संपर्क करना होता है.
आप जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं. उसमें आपको बहुत गंदगी नजर आ रही है. तो फिर आप अटेंडेंट को बुलाकर सफाई करने के लिए कह सकते हैं. अगर वह मना करे तो आप टीटीई से उसकी शिकायत कर सकते हैं.