लिफ्ट में फंसने के बाद सबसे पहले करें ये काम, ऐसे बच सकती है आपकी जान
लिफ्ट में कई बार लोग फंस भी जाते हैं. कुछ मामलों में तो देखा गया है. कि लोगों की जान तक चली गई है. इसलिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को कुछ बातों का पता होना जरूरी होता है. जिससे उनकी जान बच सकती है.
अगर आप लिफ्ट में फंस जाते हैं. तो आपको घबराना नहीं है. आपको सूझबूझ से काम लेना है. आपको सबसे पहले लिफ्ट में दिया गया अलार्म बटन दबाना है. और इसके बाद अपने फोन से इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल करना है.
इसके अलावा अगर आपके साथ कोई उस जगह मौजूद होता है. जो कि लिफ्ट के बाहर है. उसे कॉल करके बताएं. और मदद के लिए सूचना दें. ताकि वह सिक्योरिटी गार्ड या फिर और किसी अथॉरिटी के पास जाकर मदद मांग सके.
लिफ्ट के दरवाजों को अंदर से जबरदस्ती बिल्कुल खोलने की कोशिश ना करें. ऐसा करना आपको और मुश्किल में डाल सकता है. लिफ्ट का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम भी डैमेज हो सकता है. जिससे आपके लिए खतरा और बढ़ सकता है.
अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. तो आप कोशिश करें कि नीचे बैठ जाएं. और सांस को धीमे-धीमे और गहरा लें. आपके पास पानी की बोतल है. तो थोड़ा-थोड़ा करके पानी भी पिएं. ऐसे मौके पर घबराहट होना आम बात है. लेकिन खुद को शांत रखने की कोशिश करें.
कई बार रेस्क्यू टीम को आने में टाइम लग जाता है. इसलिए आप खुद को शांत रखें. इंतजार करें. अगर आपको लिफ्ट के ऊपर कोई हलचल सुनाई देती है. तो उसका रिस्पॉन्स करें. बताएं आप कहां फंसे हैं. और इस दौरान अलार्म बटन को दबाते रहें. ताकि अपनी मौजूदगी के बारे में रेस्क्यू टीम को पता चलता रहे.