बेटी रिद्धिमा और नातिन के साथ घूमने निकलीं नीतू कपूर, समारा ने अपनी इस हरकत से खींच ली सबकी अटेंशन
जब भी रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई आती हैं तो वो अक्सर अपनी मां के साथ कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं.
हाल ही में रिद्धिमा बेटी समारा के साथ मुंबई आई हैं. और तीनों नानी बेटी और नातिन मिलकर बाहर गए. जहां पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई चौंक गया.
तीनों किसी कैफे में गईं थीं. जब वहां से बाहर आईं तो समारा ने पैपराजी से बात करना शुुरू कर दिया. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.
समारा पैपराजी से हंसते हुए बात कर रही थीं और पूछ रही थीं आप कैसे ह. इतना ही नहीं उन्होंने उनका नाम भी पूछा.
समारा को बात करता देख रिद्धिमा के चेहरे पर अलग ही रिएक्शन था. हालांकि फिर वो बाद में समारा को ले गईं.
समारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर किसी की अटेंशन समारा की तरफ है. क्योंकि ऐसे समारा बात नहीं करती हैं.
बता दें रिद्धिमा ने एक बार कहा था कि उनकी बेटी समारा भी बॉलीवुड का हिस्सा बनेंगी. समारा के बॉलीवुड में एंट्री के बारे में जानने के बाद से फैंस बहुत खुश हैं.