पैन-आधार लिंक नहीं किया तो ये काम नहीं होंगे, सीधे जेब पर पड़ेगा असर
भारतीय सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 30 जून 2023 की डेड लाइन दी थी. लेकिन बावजूद उसके कई लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया.
अगर आपने भी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो फिर आपको दिक्कत हो सकती है. इससे आपकी सैलरी पर भी असर पड़ सकता है.
2023 में सरकार के दिए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 12 करोड़ पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो गए थे. क्योंकि उनके पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं थे.
अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है. तो आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. क्योंकि बैंक के लगभग सभी कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.
अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो फिर आपको आईटीआर भरने में भी दिक्कत आएगी. क्योंकि जब आईटीआर फाइल किया जाता है तब पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.
पैन कार्ड और आपका लिंक नहीं है आधार से तो आपकी सैलरी भी प्रभावित हो सकती है. ऐसा नहीं है कि आपके अकाउंट में सैलरी नहीं आएगी. लेकिन इसके चलते आपकी सैलरी अकाउंट में आने में देरी जरूर हो सकती है.