अब एक साथ कई मैसेज कर सकेंगे पिन, WhatsApp लाया बेहद खास फीचर
एबीपी टेक डेस्क | 13 Mar 2024 11:57 AM (IST)
1
इस नये फीचर का नाम Pin Multiple Messages है, जो कि यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है. ये फीचर जरूरी मैसेज को ऊपर रखेगा.
2
इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है और साथ ही इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. वॉट्सऐप के इस नये फीचर में आप पिन किए गए मैसेज आसानी से देख सकेंगे.
3
पिन मल्टीपल मैसेज वाला यह फीचर आपको तीन मैसेज पिन करने की सुविधा देगा. अगर आप चौथा मैसेज पिन करेंगे तो पिन किया हुआ पहला मैसेज खुद रिमूव हो जाएगा.
4
अगर आप इस फीचर को अपने फोन में चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.6.15 अपडेट को फोन में इंस्टॉल करना होगा.
5
वॉट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर और देने वाला है, जिसमें यूजर टेलीग्राम या सिग्नल जैसे दूसरे ऐप्स पर मैसेज सेंड और रिसीव कर सकेंगे. अभी कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है.