अब ओटीपी से ही बुक हो पाएगा तत्काल टिकट, इस ट्रेन में लागू हुआ नया नियम
आज यानी 1 दिसंबर से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी दर्ज करना जरूरी कर दिया गया है. इसकी शुरुआत मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस से की गई है. इस ट्रेन में अब टिकट तभी बुक होगा जब बुकिंग के दौरान रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा गया ओटीपी सही तरीके से दर्ज किया जाएगा. इससे फर्जी नंबर और अवैध बुकिंग पर रोक लगेगी.
यह नया सिस्टम सिर्फ ऑनलाइन तरीके तक सीमित नहीं है. यह आईआरसीटीसी वेबसाइट, मोबाइल ऐप, कंप्यूटराइज्ड पीआरएस काउंटर और अधिकृत रेलवे एजेंट सभी पर लागू किया गया है. ऐसे में अब किसी भी माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए ओटीपी अनिवार्य होगा.
वहीं रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है की टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट रखें. ओटीपी उसी नंबर पर भेजा जाएगा जिसे बुकिंग के दौरान दर्ज किया गया है. वहीं एक बार ओटीपी भेजने के बाद नंबर बदलना संभव नहीं होगा.
इसके अलावा हाल के समय में तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर शिकायतें बढ़ रही है कि बुकिंग खुलते ही मिनटों में सभी टिकट गायब हो जाते थे. दलाल और एजेंट एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे. इसी धांधली को रोकने और सच में यात्रा करने वाले लोगों को टिकट सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे ने ओटीपी आधारित सिस्टम लागू किया है.
इस नए ओटीपी सिस्टम में जैसे ही यात्री बुकिंग के दौरान अपना मोबाइल नंबर भरेंगे. सिस्टम उसी नंबर पर ओटीपी भेजेगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट की बुकिंग आगे बढ़ेगी और कन्फर्म होगी. यह प्रक्रिया सरल है और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
वहीं इस नए नियम को पहले चरण में मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस में लागू किया गया है और आने वाले समय में इसे सभी रेलवे जोन में लागू किया जाएगा.