पेंशन का लाभ उठा रहे बुजुर्ग इस तरह पा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, बस करना होगा ये काम
नवंबर 2021 से पेंशनभोगी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करके फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके बनने के बाद आपको सेवा केंद्रों या फिर बैंको के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
आप अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फिंगर प्रिंट रिडर का इस्तेमाल कर इसे प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा इसे जीवन प्रमाण मोबाइल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसके माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर अपनी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
इसे घर/किसी भी जगह से लैपटॉप या मोबाइल पर भी बनाया जा सकता है. डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने/प्राप्त करने के लिए आधार नंबर या VID का होना जरूरी है. एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जाने पर, यह ऑटोमेटिकली डेटाबेस पर अपलोड हो जाता है, और पेंशनभोगी की पेंशन बिना किसी देरी के जमा हो जाती है.
भारत सरकार ने इस पहल को जोरदार तरीके से बढ़ावा दिया है और इसके उपयोग को बढ़ाने के लिए 2022 और 2023 में दो विशेष अभियान शुरू किए हैं.