कहां से आई पृथ्वी और कैसे हुआ इसका निर्माण? जान लीजिए
बता दें सबसे पहले हमें ब्रह्मांड के निर्माण की कहानी को समझना होगा. वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड का जन्म लगभग 13.8 अरब साल पहले एक बड़े विस्फोट से हुआ था, जिसे बिग बैंग कहा जाता है.
इस विस्फोट के परिणामस्वरूप ब्रह्मांड का बहुत ही तीव्र गति से विस्तार हुआ और पदार्थ और ऊर्जा का निर्माण हुआ. बिग बैंग के अरबों सालों बाद ब्रह्मांड में गैस और धूल के विशाल बादल थे, जिन्हें नेबुला कहा जाता है. इन नेबुलाओं में गुरुत्वाकर्षण बल के कारण धूल और गैस के कण एक दूसरे को आकर्षित करने लगे और धीरे-धीरे एक डिस्क जैसी संरचना का निर्माण किया.
इस डिस्क के केंद्र में धूल और गैस के कणों का घनत्व इतना ज्यादा हो गया कि गुरुत्वाकर्षण बल के कारण वे एक-दूसरे को आकर्षित करने लगे और एक विशाल गेंद का निर्माण हुआ. इस गेंद के केंद्र में तापमान और दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि परमाणु संलयन की प्रक्रिया शुरू हो गई और सूर्य का जन्म हुआ.
सूर्य के बनने के बाद बचे हुए धूल और गैस के कणों से छोटे-छोटे टुकड़े बनने लगे. ये टुकड़े एक-दूसरे से टकराते रहे और धीरे-धीरे बड़े पिंडों में बदल गए. इन पिंडों में से कुछ इतने बड़े हो गए कि उनका गुरुत्वाकर्षण बल इतना मजबूत हो गया कि उन्होंने आसपास के सभी पदार्थ को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया. इस तरह ग्रहों का निर्माण हुआ.
बता दें हमारी पृथ्वी भी इसी प्रक्रिया से बनी थी. धूल और गैस के छोटे-छोटे टुकड़ों के आपस में टकराने और जुड़ने से पृथ्वी का निर्माण हुआ. शुरूआत में पृथ्वी एक पिघली हुई गेंद थी, लेकिन धीरे-धीरे यह ठंडी हुई और इसकी सतह पर ठोस परत बन गई.