नेपाल में फंसे हुए हैं आपके अपने तो न हों परेशान, इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत मिल रही मदद
अब Gen-Z के समर्थन के बाद सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन चुकी हैं, जिसके बाद पड़ोसी देश में हालात नॉर्मल होते जा रहे हैं.
इसके बावजूद तमाम भारतीय अब भी नेपाल में फंसे हुए हैं. अगर आपका भी कोई अपना वहां फंसा है तो जानें उन्हें कैसे मदद पहुंचाई जा सकती है.
दरअसल, नेपाल में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दो इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर साझा किए हैं. ये नंबर 977–9808602881 और 977–9810326134 हैं.
विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई भारतीय किसी इमरजेंसी में फंसे या उन्हें किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
साथ ही, भारतीयों को नेपाल की यात्रा टालने और जहां हैं वहीं सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है, ताकि उन तक मदद पहुंचाई जा सके.
ऐसे में भारत सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए बड़ी राहत की बात है.