इस योजना में सरकार देती है 90 हजार तक का लोन, वो भी बिना गारंटी
पिछले कुछ सालों में कई ऐसी योजनाएं आई हैं. जिनका सीधा फायदा छोटे कारोबारियों और मेहनतकश लोगों को मिला है. इनमें से कुछ योजनाओं के जरिए जहां सीधी आर्थिक मदद दी गई. वहीं कुछ ने सस्ते लोन की सुविधा देकर राहत पहुंचाई.
देश में बड़ी आबादी आज भी छोटे-छोटे धंधों से जुड़ी हुई है. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले हों या रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वाले, यह लोग शहर की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं. लेकिन अक्सर इन्हें पैसों की कमी सबसे ज्यादा परेशान करती है.
इसी समस्या को हल करने के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है. यह योजना खासतौर से ऐसे ही लोगों के लिए जो अपना छोटा व्यापार करते हैं लेकिन पैसों की तंगी की वजह से सही तरीके से आगे नहीं बढ़ पाते.
बैंक से लोन लेना इनके लिए आसान नहीं होता क्योंकि वहां गारंटी और कागज़ी प्रक्रिया की बड़ी मुश्किलें सामने आती हैं. लेकिन इस योजना के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को लोन उपलब्ध कराती है. शुरुआत में 10 हजार रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन दिया जाता हैय ताकि छोटा काम जारी रखा जा सके.
अगर व्यक्ति समय पर किस्त चुकाता है तो अगली बार उसे और ज्यादा रकम मिल सकती है. इस तरह धीरे-धीरे मदद की राशि 90 हजार तक पहुंच जाती है.योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती. यानी जिसे लोन मिल रहा है उसे कोई जमीन, प्रॉपर्टी या और सिक्योरिटी नहीं दिखानी होगी.
इस स्कीम के जरिए अब तक लाखों लोग फायदा उठा चुके हैं और छोटे-छोटे धंधों को नया सहारा मिला है. योजना में लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन दिया जा सकता है. अगर आप भी है योजना के लिए पात्र तो कर सकते हैं आवेदन.