काम के लिए सरकारी कर्मचारी मांगे रिश्वत, तो इस तरह कर सकते हैं शिकायत
वहीं अगर बात की जाए तो अधिकतर सरकारी कामों की जाए तो फिर वहां दफ्तरों में ज्यादातर काम अभी लिखा-पढ़ी के जरिए होते हैं.
लेकिन सरकारी दफ्तर में काम करवाना आज भी टेढ़ी खीर ही है. वहीं कई बार लोगों को काम जल्दी करवाना होता है. तो ऐसे में सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करते हैं.
कई बार लोग इस तरह के कर्मचारियों को रिश्वत नहीं देते. मगर कई मौके ऐसे भी होते हैं जहां लोग मजबूरी में रिश्वत दे देते हैं.
अगर आपके कोई सरकारी कर्मचारी किसी काम के लिए रिश्वत की मांग करता है. तो फिर आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने फोन से एंटी करप्शन यूनिट के टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर काॅल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
वहीं आप चाहें तो अपने राज्य के लोकायुक्त ऑफिस में भी इस बात की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आप राज्य की हेल्पलाइन पर काॅल कर सकते हैं. या फिर आप सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में भी शिकायत कर सकते हैं.