बॉलीवुड का सबसे एजुकेटेड एक्टर कौन? ये दो नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
दरअसल बॉलीवुड में सबसे एजुकेटेड कौन हैं, इसका खुलासा हाल ही में इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में किया था.
इस इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के कई बड़े खुलासे किए थे. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बॉलीवुड में सबसे एजुकेटेड एक्टर कौन हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस इंटरव्यू में अपनी बेहतरीन कॉमेडी के जरिए फिल्मों में चार चांद लगाने वाले राजपाल यादव का एक किस्सा याद किया और कहा कि, “मैंने और राजपाल ने पांच साल तक सिर्फ एक्टिंग की ट्रेनिंग ही ली है. इसलिए मुझे लगता है कि इस पूरी इंडस्ट्री में मेरे और राजपाल के पास सबसे ज़्यादा अकैडेमिक एजुकेशन है.”
नवाजुद्दीन ने राजपाल के बारे में बात करते हुए ये भी कहा था कि, “वो बहुत ही कमाल का इंसान है. हमारे स्ट्रगल के दौर में जब राजपाल का काम चल रहा था तो बहुत लोग उसके घर पर खाना खाते थे और कभी किसी को मना नहीं किया. उनका घर एक लंगर की तरह था. वो कॉमेडी करते हैं लेकिन असल में बहुत सेंसीटिव इंसान है.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के वो एक्टर हैं. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के जरिए फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है और ज वो करोड़ों के मालिक बन चुके हैं.
नवाज ने एक्टिंग में आने से पहले कई छोटी-छोटी नौकरी की थी. जिससे उनके घर का खर्चा चलता था. इसके साथ ही वो थिएटर भी करते थे. फिर धीरे-धीरे उनकी किस्मत बदली और शुरुआत में छोटे और साइड रोल निभाने वाले नवाज आज टॉप स्टार्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.
बता करें एक्टर की नेटवर्थ की तो सियासत.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आज नवाजुद्दीन 160 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. उनका मुंबई में खुद का एक बेहद आलीशान बंगला भी है. जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जाती है.