गैस सिलेंडर की सील टूटी मिले तो कैसे कर सकते हैं वापस, जानें कहां होगी शिकायत
एबीपी लाइव | 21 May 2024 02:14 PM (IST)
1
कई बार गैस सिलेंडर मंगवाने के बाद पता चलता है, कि इसकी सील टूटी हुई है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं.
2
अगर आपके गैस सिलेंडर की भी सील टूटी हुई निकलती है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
3
सिलेंडर की सील टूटी हुई मिलती है, तो आप इसका इस्तेमाल नहीं करें और तुरंत गैस एजेंसी से संपर्क करें.
4
अगर सिलेंडर बदलने को लेकर आपकी सुनवाई नहीं होती है, तो आप इसके लिए 1906 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं.
5
इसके अलावा आप customercare@indianoil.co.in पर मेल कर अपनी कंप्लेंट भेज सकते हैं.
6
आप गैस सिलेंडर से संबंधित कंप्लेंट इस वेबसाइट https://services.india.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.