Lok Sabha Elections 2024: सफेद पर्चा लेकर आए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, UP के योगी आदित्यनाथ का नाम ले जोड़े हाथ, बोले- आपके दुश्मन तो...
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने मंगलवार (21 मई, 2024) सुबह ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नरेंद्र मोदी की लीडरशिप वाली सरकार इस बार जा रही है.
चुनावी सर्वे का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे दावा किया कि इस बार के आम चुनाव में विपक्ष के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
अरविंद केजरीवाल बोले, “इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं. यह गठजोड़ देश को साफ-सुथरी सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.”
दिल्ली सीएम के मुताबिक, “अमित शाह कल राष्ट्रीय राजधानी आए थे. ऐसा बताया जाता है कि वहां (रैली में) 500 से भी कम लोग थे. उन्होंने कहा कि AAP समर्थक पाकिस्तानी हैं.”
अमित शाह के बयान पर आप संयोजक बोले, “मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्लीवालों ने हमें 62 सीटें (56% वोट) देकर आप की सरकार बनाई है, क्या वे सारे लोग पाकिस्तानी हैं?”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारिस चुना है, आपको इस बात का इतना अहंकार हो गया कि आप लोगों को गालियां और धमकियां देने लगे!”
अरविंद केजरीवाल के अनुसार, “मैं जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं. चार जून को लोग बीजेपी की सरकार नहीं बना रहे हैं. बीजेपी सरकार जा रही है.”
पीसी के दौरान दिल्ली सीएम ने हाथ जोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ का नाम लिया और विनम्रता से कहा कि यूपी सीएम के असल दुश्मन तो बीजेपी में ही बैठे हैं. फिर अरविंद केजरीवाल को गाली देने से क्या फायदा?
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी-अमित शाह योगी आदित्यनाथ को यूपी की कुर्सी से हटाने का पूरा प्लान बना चुके हैं. आप उनसे निपटिए न...आप बेकार में मुझे गाली दे रहे हैं.”