Vande Bharat Express: देश को मिलने वाली हैं पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन रूटों पर दौड़ेंगी
हालांकि अभी भी कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नहीं चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अब 5 और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार है.
इसमें से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने हावड़ा से पुरी के बीच में शुरू की जाएगी. यह ओडिशा के लिए पहली और साउथ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
दूसरी वंदे भारत ट्रेन जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी रूट पर चलाई जाएगी. यह नॉर्थेस्ट इंडिया की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
इसके बाद पटना और रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा. बोहर की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
हावड़ा-पुरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद भुवनेश्वर से हैदराबाद, पुरी से रायपुर और पुरी हावड़ा लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोड़ा जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा है और इसकी नई टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन तैयार की जा रही है, जिसकी स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी.